Friday, July 25, 2025 09:49:01 PM

मौत की संदिग्ध जांच
शारदा यूनिवर्सिटी बीडीएस छात्रा मौत मामला: जांच रिपोर्ट आज संभावित, स्वजन आमने-सामने संवाद पर अड़े

ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में छात्रा की संदिग्ध मौत पर गठित जांच समिति की रिपोर्ट पर परिवार ने पक्षपात की आशंका जताई।

शारदा यूनिवर्सिटी बीडीएस छात्रा मौत मामला जांच रिपोर्ट आज संभावित स्वजन आमने-सामने संवाद पर अड़े
शारदा विश्वविद्यालय | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के छात्रावास में बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा गठित आंतरिक जांच समिति आज (गुरुवार) पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। हालांकि, पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट को लेकर आशंका जताई है कि समिति समय पर रिपोर्ट नहीं सौंपेगी।

विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से गठित जांच कमेटी ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए पांच दिनों का समय मांगा था, जिसकी मियाद गुरुवार को समाप्त हो रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी आगे की जांच को आगे बढ़ाएगी।

बुधवार को समिति ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज करने के लिए वर्चुअल संवाद की कोशिश की थी, लेकिन छात्रा के परिवार ने इससे साफ इंकार कर दिया। छात्रा के भाई अक्षय शर्मा ने बताया कि वे रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आमने-सामने संवाद के लिए तैयार होंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक न तो पुलिस और न ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त न्याय मित्र ने उनसे कोई संपर्क किया है।

 

परिवार की चिंता: रिपोर्ट में हो सकता है पक्षपात
अक्षय शर्मा ने विश्वविद्यालय की रिपोर्ट को लेकर पक्षपात की आशंका जताई है। उनका कहना है कि वे रिपोर्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे और आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे। पीड़ित परिवार इस मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग पहले ही कर चुका है।

 

पुलिस भी रिपोर्ट का कर रही इंतजार
पुलिस ने अभी तक किसी निष्कर्ष की घोषणा नहीं की है और जांच समिति की रिपोर्ट को ही अगले कदम के लिए मूल आधार बताया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई औपचारिक बयान अब तक नहीं आया है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें