कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री नंदी | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा, 25 जुलाई: शिक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए गलगोटिया विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अपना स्थान सुरक्षित किया है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उद्योग मंत्री ने दी बधाई
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री नंदी ने कहा,
“गलगोटिया विश्वविद्यालय का क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान पाना सम्पूर्ण प्रदेश और देश के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की छवि को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाली है।”
उन्होंने इस सफलता के लिए विश्वविद्यालय के प्रबंधन, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और इसे सामूहिक परिश्रम, अनुशासन व उत्कृष्टता का परिणाम बताया।
उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुनील गलगोटिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया, कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, संकाय सदस्य, तथा गणमान्य अतिथियों में श्री अश्विन फर्नांडिस और श्री अजय पाल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कुलाधिपति का वक्तव्य
कुलाधिपति श्री सुनील गलगोटिया ने इस अवसर पर कहा “यह सम्मान हमारे लिए केवल रैंक नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है — गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के मानकों पर खरा उतरने की।” सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि विश्वविद्यालय अब रिसर्च, इंडस्ट्री-कनेक्ट और स्टूडेंट एक्सीलेंस के और भी ऊंचे मानकों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।