Thursday, July 24, 2025 03:33:57 AM

अल-कायदा आतंकियों की गिरफ्तारी
गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े चार आतंकियों को दबोचा, एक की गिरफ्तारी नोएडा से

गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकी गतिविधियों में शामिल थे।

गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े चार आतंकियों को दबोचा एक की गिरफ्तारी नोएडा से
चारो आतंकियों की जारी हुई तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

अहमदाबाद/नोएडा — गुजरात एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अल-कायदा से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों के तार अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े पाए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से एक की गिरफ्तारी नोएडा से हुई है, जबकि अन्य को गुजरात और दिल्ली से पकड़ा गया।

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान मोहम्मद फाइक, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली के रूप में हुई है। यह सभी युवक कथित तौर पर सोशल मीडिया और संदिग्ध एप्स के माध्यम से अल-कायदा की कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहे थे और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना में जुटे थे।

 

सोशल मीडिया बना भर्ती का अड्डा

एटीएस सूत्रों के अनुसार, आरोपी इंटरनेट पर सक्रिय थे और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर भारत में जेहादी मानसिकता फैलाने, नकली नोटों के कारोबार को बढ़ावा देने और युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने का कार्य कर रहे थे। यह भी आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी AQIS के डिजिटल विंग के लिए काम कर रहे थे।

गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से कई संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, फर्जी दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। अब इनका डिजिटल फॉरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है, जिससे इनके नेटवर्क और गहराई से जांच की जा सके।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिलेंगी और जानकारियां

गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य संभावित संपर्कों और स्लीपर सेल की पहचान की जा रही है।

 

नोएडा से हुई एक आतंकी की गिरफ्तारी

नोएडा से पकड़े गए आरोपी की पहचान की पुष्टि एजेंसियों द्वारा की जा रही है। यहां से गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस और यूपी एटीएस को खबर लगी। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या नोएडा में आतंकी नेटवर्क की कोई जड़ें थीं या यहां केवल सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।

 

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता

इस बड़ी कार्रवाई के बाद देश की सभी प्रमुख जांच एजेंसियों — एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल — को अलर्ट कर दिया गया है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें