Thursday, July 24, 2025 09:30:41 AM

लेखपालों को निलंबित किया गया
आईजीआरएस मामलों में लापरवाही: प्रयागराज में 16 लेखपाल निलंबित, 24 पर जांच जारी

प्रयागराज जिला प्रशासन ने जनशिकायतों की उपेक्षा के चलते 16 लेखपालों को निलंबित किया है, जबकि 24 अन्य की जांच जारी है।

आईजीआरएस मामलों में लापरवाही प्रयागराज में 16 लेखपाल निलंबित 24 पर जांच जारी
डीएम द्वारा जारी निलबंन आदेश | पाठकराज
पाठकराज

प्रयागराज। जनशिकायतों और आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम) मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 16 लेखपालों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर की गई। साथ ही, 24 अन्य लेखपालों के खिलाफ जांच चल रही है, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद प्रयागराज की आईजीआरएस मामलों में प्रदेश में रैंकिंग सबसे निचले 75वें स्थान पर पहुंच गई है। इसको लेकर हाल ही में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी थी। इसके बावजूद कई लेखपालों ने जनशिकायतों की सुनवाई और समस्याओं के समाधान में कोई रुचि नहीं दिखाई।

 

जिन लेखपालों को निलंबित किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

हंडिया तहसील: नजमुज्जमा उस्मानी, गिरजाशंकर

फूलपुर: मसूद अहमद, वीरेंद्र कुमार पटेल

सोरांव: सत्येंद्र भोतिया, अनुराग कुमार

करछना: इकराम उल्ला, बैजनाथ तिवारी

बारा: मोहम्मद आरिफ, ज्योत्सना सिंह

मेजा: रमाशंकर, सूर्यप्रकाश

कोरांव: शिवकुमार वैश्य, अतुल तिवारी

सदर: कैलाश किशोर, राकेश कुमार पाल

 

इन लेखपालों के खिलाफ जनशिकायतों की अनदेखी, बैठकों में अनुपस्थिति और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना जैसे गंभीर आरोप हैं। इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज ने बताया कि संबंधित एसडीएम से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनसेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें