Thursday, July 17, 2025 02:01:15 AM

गंभीर सड़क हादसा
दनकौर में कार-बाइक की टक्कर में नोएडा अथॉरिटी के सुपरवाइजर की मौत के बाद केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा में एक गंभीर सड़क हादसे में Noida Authority के सुपरवाइजर हरीश बरमन गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।

दनकौर में कार-बाइक की टक्कर में नोएडा अथॉरिटी के सुपरवाइजर की मौत के बाद केस दर्ज
हादसे में क्षतिग्रस्त मोटर सायकिल | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अजनारा गोलचक्कर के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सुपरवाइजर हरीश बरमन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंगलवार रात उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रिया बरमन की तहरीर पर बुधवार को अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है।

 

हादसे का पूरा घटनाक्रम

मिली जानकारी के अनुसार, हरीश बरमन सोमवार को बाइक से दनकौर क्षेत्र में कार्य के सिलसिले में आए थे। अजनारा गोलचक्कर के पास अचानक एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद, कार चालक घायल हरीश को दनकौर कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें तुरंत ग्रेटर नोएडा के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मंगलवार रात उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

 

एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

मृतक की पत्नी प्रिया बरमन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 304A के तहत मामला दर्ज किया है। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि, “घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।”


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें