नोएडा, 23 जुलाई। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चलती हुई एक टाटा सफारी कार अचानक आग का गोला बन गई। यह घटना थाना-142 क्षेत्र के अंतर्गत हुई। बताया जा रहा है कि कार में तकनीकी खराबी के चलते आग लगी, लेकिन गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।
देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से चल रही गाड़ी के इंजन से धुआं निकलता देख राहगीरों ने शोर मचाया, जिसके बाद चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर निकल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का लग रहा है।