Tuesday, July 22, 2025 12:18:43 AM

बीडीएस छात्रा की आत्महत्या
शारदा यूनिवर्सिटी छात्रा आत्महत्या मामला: मानसिक दबाव और सिस्टम की बेरुखी पर उठे सवाल

शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली, जिससे विवाद और शिक्षकों की कठोरता पर विरोध उठा है।

शारदा यूनिवर्सिटी छात्रा आत्महत्या मामला मानसिक दबाव और सिस्टम की बेरुखी पर उठे सवाल
फाइल फोटो | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस (मेडिकल) छात्रा ज्योति शर्मा की दो दिन पहले हॉस्टल में आत्महत्या की घटना ने पूरे शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रोफेसरों द्वारा प्रोजेक्ट पर साइन न किए जाने से वह गहरे मानसिक तनाव में थीं। अब यह मामला छात्रों के बीच चर्चा और आक्रोश का विषय बन गया है।

 

छात्रों का आरोप – शिक्षकों का व्यवहार कठोर

यूनिवर्सिटी के कई छात्रों ने आरोप लगाया है कि शिक्षकों का व्यवहार सहयोगात्मक नहीं होता और ज़रा-सी गलती पर छात्रों को मानसिक दबाव में डाल दिया जाता है। ज्योति शर्मा के सहपाठियों का कहना है कि वह काफी समय से प्रोजेक्ट को लेकर परेशान थीं और जब शिक्षकों ने अंतिम समय में प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, तो वह टूट गईं।

 

प्रशासन ने बनाई जांच कमेटी

शारदा यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जो यह पता लगाएगी कि छात्रा की शिकायतें क्या थीं और क्या उन्हें समय रहते सुना गया। कमेटी को सात दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

 

मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल

यह घटना एक बार फिर छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थानों में काउंसलिंग तंत्र की कमी को उजागर करती है। कई छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय में नियमित मानसिक परामर्श (काउंसलिंग) और छात्र-शिक्षक संवाद की प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जाए।

 

छात्र संगठनों ने जताया विरोध

छात्र संगठनों ने सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में मौन प्रदर्शन किया और मांग की कि दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि मानसिक तनाव के मामलों को गंभीरता से लेने के लिए अलग से एक "Student Grievance Cell" गठित किया जाए।

 

पुलिस जांच जारी

स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और विश्वविद्यालय से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर केस में जांच जारी है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें