Sunday, July 27, 2025 09:56:32 AM

कोरोना का पहला मामला नोएडा में
नोएडा में कोरोना का पहला मामला, सेक्टर-110 की महिला संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

नोएडा में 55 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई। महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है और परिवार के सदस्यों की जांच जारी है।

नोएडा में कोरोना का पहला मामला सेक्टर-110 की महिला संक्रमित स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-110 निवासी 55 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। महिला में माइल्ड लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद वह एक निजी अस्पताल में जांच के लिए गई थीं। सैंपल जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है और वहीं उनका इलाज जारी है। संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला के घर पहुंचकर उन्हें आइसोलेट किया और परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमित महिला हाल ही में ट्रेन से यात्रा करके लौटी थीं, जिसके कुछ ही समय बाद उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे। घर में उनके साथ पति और एक मेड रहते हैं। इन सभी को फिलहाल निगरानी में रखा गया है। डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में अब कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्टिंग प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। साथ ही, अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते काबू किया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग ने की लोगों से अपील

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, मास्क पहनने, हाथ धोते रहने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है। जिले में पहली बार संक्रमण सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें