Saturday, July 26, 2025 01:17:58 PM

नोएडा में बाल कुपोषण की समीक्षा
जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण, कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार में तेजी लाने के निर्देश

नोएडा के डॉ. संध्या सोनी ने बाल कुपोषण केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों की देखभाल में सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार में तेजी लाने के निर्देश
जिला अस्पताल में जांच के दौरान डॉ.सोनी | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा, 25 जुलाई:  बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ), ब्लॉक दनकौर की डॉ. संध्या सोनी ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति, पोषण स्तर, उपचार व्यवस्थाओं एवं स्टाफ की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के उपरांत सीडीपीओ डॉ. संध्या सोनी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि "एनआरसी में भर्ती प्रत्येक बच्चे की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। समय पर उपचार, संतुलित आहार और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जाए।" उन्होंने बताया कि वर्तमान में डॉ. शालिनी त्रिपाठी (चिकित्सक), सचिन मलिक (आहार विशेषज्ञ) तथा बलबीर सैनी (स्टाफ नर्स) की निगरानी में कुल 09 बच्चों का उपचार चल रहा था, जिनमें से 01 बच्चे को स्वास्थ्य लाभ के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब 08 बच्चों का इलाज जारी है। 

 

आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने जानकारी दी कि आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को नियमित रूप से एनआरसी में नहीं भेजा जा रहा है, जिससे कुपोषण की समय पर पहचान और उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर सीडीपीओ डॉ. सोनी ने कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देशित किया कि "सभी संबंधित कार्यकर्ता कुपोषित बच्चों की शीघ्र पहचान कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराना सुनिश्चित करें। यह आपकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित कार्यकर्ताओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।"


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें