जिला वन विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा/ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण महाअभियान 2025 पूरे जोश, भावनात्मक ऊर्जा और जनभागीदारी के साथ चल रहा है। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, बल्कि मां के प्रति श्रद्धा और भावनात्मक लगाव को भी प्रकृति से जोड़ने का प्रेरक माध्यम बन चुका है।

मंत्री सोमेंद्र तोमर की मौजूदगी में सेक्टर-54 में भव्य कार्यक्रम
सेक्टर-54, नोएडा की ग्रीन बेल्ट में हुए भव्य कार्यक्रम में राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, सांसद डॉ. महेश शर्मा, डीएम मनीष वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम निवास यादव व अन्य स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे। डॉ. तोमर ने कहा, “यह अभियान केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना को जगाने वाला आंदोलन है।”

विधायक धीरेंद्र सिंह: वेटलैंड में बच्चों के साथ लगाए पौधे
ज़ेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ज़ेवर विधानसभा के ग्राम धनौरी स्थित वेटलैंड क्षेत्र में स्कूली बच्चों, वन विभाग और स्थानीय निवासियों के साथ पौधे रोपे। उन्होंने कहा, “वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं। यह अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने का उपक्रम है, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के बीच भावनात्मक सेतु भी है।”

पुलिस विभाग का लक्ष्य: 12,600 पौधे लगाने की योजना
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा "वृक्षारोपण महाभियान 2025" के तहत 12,600 पौधों का रोपण किया जा रहा है। सीपी गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइंस में वृक्षारोपण किया गया, जहां पुलिस अधिकारीगण भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए।
शिक्षण संस्थानों की भागीदारी: PIIT कॉलेज में भी समारोह
PIIT कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में वृक्षारोपण समारोह आयोजित किया गया। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली।
विधायक तेजपाल नागर का संदेश: मातृत्व और मातृभूमि का सम्मान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर ईटा-1 में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक तेजपाल नागर, जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, ACEO श्रीमती लक्ष्मी, और OSD गुंजा सिंह उपस्थित रहे। तेजपाल नागर ने कहा कि “यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ एक भावनात्मक प्रयास है, जो पर्यावरण बचाने के साथ मातृभूमि और मातृत्व को सम्मान देने का भी प्रतीक बन चुका है।”

पुलिस विभाग की पहल: यातायात कार्यालय से शुरू हुआ वृक्षारोपण
अभियान की शुरुआत सेक्टर-14A स्थित ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में पुलिस उपायुक्त यातायात और अपर पुलिस उपायुक्त द्वारा पौधारोपण के साथ हुई। उन्होंने संदेश दिया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण सुरक्षा में भी सहभागी है।

आपको बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव (संस्कृति एवं पर्यटन) तथा नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने सेक्टर-43 एवं सेक्टर-54 का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि “वृक्षारोपण एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि दीर्घकालिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने गड्ढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता, स्थल चिन्हांकन, सिंचाई व्यवस्था और पौधों की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, प्रभागीय वन अधिकारी पी के श्रीवास्तव, सहायक निदेशक सूचना सुनील कुमार कनौजिया, तथा प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।