Wednesday, July 09, 2025 06:39:28 PM

आग लगी नोएडा आईटी कंपनी में
सेक्टर-63 की IT कंपनी में लगी आग, दमकल की तत्परता से बड़ा हादसा टला

नोएडा के सेक्टर-63 में एक आईटी कंपनी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसे दमकल विभाग ने जल्दी नियंत्रण में कर लिया। कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

सेक्टर-63 की it कंपनी में लगी आग दमकल की तत्परता से बड़ा हादसा टला
सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-63 स्थित डी ब्लॉक में बुधवार सुबह एक आईटी कंपनी में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय ऑफिस में ज्यादा कर्मचारी मौजूद नहीं थे और समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और करीब एक घंटे के भीतर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। ऑफिस में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वायरिंग में अचानक स्पार्किंग हुई, जिसके बाद आग फैलने लगी। हालांकि, कार्यालय में फायर अलार्म सिस्टम सक्रिय था, जिससे कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकलने में मदद मिली।

जनहानि नहीं, मामूली नुकसान

घटना के समय ऑफिस में कुछ ही लोग मौजूद थे, जो सुरक्षित बाहर निकल आए। कोई जनहानि नहीं हुई है। कुछ कंप्यूटर, फर्नीचर व केबल वायरिंग को नुकसान पहुंचा है, जिसका आकलन किया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया, "हमें सुबह आग लगने की सूचना मिली थी। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया। कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है, जांच जारी है।"


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें