Tuesday, July 08, 2025 10:59:03 PM

सुनील यादव की संदिग्ध मौत
पूर्व सपा नेता सुनील यादव की संदिग्ध मौत से सनसनी, पूर्व विधायक के साले सहित तीन के खिलाफ हत्या की आशंका में मुकदमा दर्ज

समाजवादी पार्टी के पूर्व सेक्टर प्रभारी सुनील यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर हत्या की आशंका जताई थी।

पूर्व सपा नेता सुनील यादव की संदिग्ध मौत से सनसनी पूर्व विधायक के साले सहित तीन के खिलाफ हत्या की आशंका में मुकदमा दर्ज
सुनील द्वारा किया गया पोस्ट | पाठकराज
पाठकराज

सुल्तानपुर: जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र के मदारडीह गांव में समाजवादी पार्टी के पूर्व सेक्टर प्रभारी सुनील यादव की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी, जिसमें पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय के साले विवेक मिश्रा और सोनावा निवासी सुशील निषाद को संभावित हमलावर बताया गया था। अब सुनील की मौत ने पूरे इलाके में राजनीतिक उबाल ला दिया है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

घटना का पूरा विवरण

मूलतः मदारडीह गांव निवासी सुनील यादव समाजवादी पार्टी से वर्षों से जुड़े थे और इस बार ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। गांव में उनकी लोकप्रियता और जनाधार तेजी से बढ़ रहा था, जिसे लेकर राजनीतिक विरोधियों में असहजता थी।

परिजनों के अनुसार, सुनील को चुनाव न लड़ने की धमकी दी जा रही थी। आरोप है कि विवेक मिश्रा (जो लंभुआ के पूर्व विधायक संतोष पांडेय का साला है) और सुशील निषाद ने सुनील को कई बार सीधे तौर पर जान से मारने की धमकी दी थी।

height=795

पोस्टमार्टम के बाद घर पर रखा हुआ शव

फेसबुक पोस्ट से खुलासा

घटना से चार दिन पहले, 3 जुलाई को, सुनील यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक चौंकाने वाली पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा “अगर मुझे कुछ हो जाए तो जिम्मेदार विवेक मिश्रा और सुशील निषाद होंगे। ये लोग मुझे ग्राम प्रधान चुनाव न लड़ने के लिए धमका रहे हैं।” इस पोस्ट में सुनील ने सुल्तानपुर पुलिस, डीजीपी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, और पार्टी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल को भी टैग किया था। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह रही कि कुछ ही घंटों के अंदर इस पोस्ट को डिलीट करवा दिया गया, जिसे लेकर संदेह और गहराता चला गया।

 

संदिग्ध मौत और पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई

रविवार को सुनील यादव का शव घर में संदिग्ध हालत में मिला, जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। चांदा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। सुनील की पत्नी की लिखित तहरीर पर पुलिस ने 8 जुलाई को एफआईआर दर्ज की, जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है:

  1. संतोष पांडेय (पूर्व विधायक, सपा)

  2. विवेक मिश्रा (साले, मुख्य आरोपी)

  3. सुशील निषाद (सह-आरोपी)

 

धाराएं जिनमें मुकदमा दर्ज हुआ

पुलिस ने इन आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की निम्नलिखित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है:

धारा 103(1): हत्या के लिए दंड

धारा 115(2): हत्या का प्रयास, जिसमें मृत्यु नहीं हुई हो

धारा 351(3): आपराधिक धमकी, विशेषकर गुप्त माध्यम से

धारा 352: बिना उकसावे के हमला या बल प्रयोग

 

विवेक मिश्रा का आपराधिक इतिहास

मामले की गंभीरता इसलिए और बढ़ जाती है क्योंकि मुख्य आरोपी विवेक मिश्रा पूर्व में भी एक अधिवक्ता की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। ऐसे में एक बार फिर से उनका नाम हत्या की आशंका में सामने आना कानून-व्यवस्था और राजनीतिक संरक्षण पर सवाल उठाता है।

height=530

राजनीतिक गलियारों में हलचल

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय राजनीति गरमा गई है। सुनील की मौत को लेकर सपा के ही कुछ कार्यकर्ता अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पार्टी नेतृत्व से कार्रवाई की मांग की है।

 

क्या समय रहते टल सकती थी यह मौत?

जिस तरह से सुनील ने खुद सोशल मीडिया पर संभावित खतरे के बारे में खुलकर लिखा, टैग भी किया और उसके बावजूद कोई सुरक्षा नहीं मिली, वह पुलिस और सपा नेतृत्व दोनों की संवेदनशीलता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद सुनील की जान बचाई जा सकती थी। सुनील यादव की संदिग्ध मौत अब केवल एक हत्या की घटना नहीं रही, बल्कि यह ग्राम स्तर की राजनीति में बढ़ते दबाव, धमकी और अपराधीकरण की नजीर बनती जा रही है। अब देखना यह है कि पुलिस और न्याय प्रणाली इस मामले में कितनी तेजी, पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्य करती है।

 

विशेष अपडेट के लिए जुड़े रहें — खबर लिखे जाने तक शव का दाह संस्कार नहीं हुआ है। हम इस केस से संबंधित हर बड़ी अपडेट आप तक पहुँचाते रहेंगे।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें