कैंप में कांवड़ियों से मिलते मंत्री व सांसद | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए नोएडा के सेक्टर 14ए स्थित सिद्धपीठ शनि मंदिर में विशेष कांवड़ शिविर की शुरुआत की गई। इस शिविर का शुभारंभ गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक और पूर्व विधायक विमला बाथम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन करके किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया और यात्रियों की आवश्यकताओं व व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
प्रशासन की तरफ से विशेष इंतज़ाम
जिला प्रशासन की ओर से इस शिविर में कांवड़ यात्रियों के विश्राम, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। यह शिविर न सिर्फ श्रद्धालुओं को राहत देगा, बल्कि सावन के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में भी सहायता करेगा।
पुलिस कर रही निगरानी
कांवड़ मार्गों पर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन ने संभाली है। अधिकारियों का कहना है कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।