Friday, July 11, 2025 05:02:14 AM

गुरु पूर्णिमा मनाई गई
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में गुरू पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और पूजन किया गया, सांसद महेश शर्मा ने भी भाग लिया।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में गुरू पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
सनातन धर्म मंदिर में विप्रजनों के साथ | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। श्रद्धा, भक्ति और गुरु महिमा के रंगों में रंगा गुरू पूर्णिमा पर्व गुरूवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोगों ने गुरुओं को नमन कर आशीर्वाद लिया और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की।

सांसद महेश शर्मा ने किया पूजन

सेक्टर-19 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी भाग लिया। उन्होंने विधिवत पूजा कर गुरु परंपरा को नमन किया। इस दौरान मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण भी हुआ। नोएडा स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय में इस अवसर पर भगवा ध्वज का विधिपूर्वक पूजन किया गया। स्वयंसेवकों और स्थानीय नागरिकों ने एकत्र होकर राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्प लिया।

ग्रेटर नोएडा के झंडे वाले बाबा मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

ग्रेटर नोएडा स्थित झंडे वाले बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष अनुष्ठान, हवन और भजन-संध्या का आयोजन हुआ। दूर-दूर से आए भक्तों ने बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रबंधन द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्री बाला जी धाम, सेक्टर 126 में दिव्य आयोजन

नोएडा के सेक्टर-126 स्थित श्री बाला जी धाम मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर में सुबह से ही हवन, अभिषेक, कीर्तन और प्रवचन का दौर चलता रहा। शाम को दीप महाआरती और भजन-कीर्तन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

लाल मंदिर, सेक्टर-2 में आध्यात्मिक कार्यक्रम

सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ रही। यहां संतों के प्रवचन, गुरु पूजन और सामूहिक आरती ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भक्तों ने परंपरागत विधि से गुरुओं की पूजा कर अपने आध्यात्मिक जीवन को साधने का संकल्प लिया।

हाईराइज सोसाइटी के मंदिरों में भी रही रौनक

सेक्टर 74, 76, 78, 137 और 150 जैसे हाईराइज सोसाइटी इलाकों में स्थित मंदिरों में भी गुरू पूर्णिमा की भव्यता देखने को मिली। सोसाइटी निवासियों ने सामूहिक रूप से पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और साधु-संतों का सम्मान किया।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें