नोएडा सेक्टर-8 की पेंट फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4-5 वर्कर झुलसे | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। सेक्टर-8 स्थित एक पेंट निर्माण इकाई में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पेंट मिक्सिंग के दौरान स्पार्क से आग लग गई और बाद में बाल्टी ब्लास्ट हो गई। हादसे में फैक्ट्री के 4-5 वर्कर झुलस गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत की बात यह है कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
हादसा कैसे हुआ?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में पेंट मिक्सिंग के दौरान एक बाल्टी में स्पार्किंग हुई। आग लगने पर जब वर्कर बाल्टी को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान अचानक बाल्टी में जोरदार धमाका हो गया, जिससे पास खड़े कई कर्मचारी झुलस गए।
तेजी से पहुंची राहत टीम
हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन और आसपास मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। वहीं, दमकल विभाग और पुलिस भी मौके पर पहुंची और फैक्ट्री परिसर की जांच शुरू कर दी।
क्या कहती है प्रशासनिक प्रतिक्रिया?
प्रशासन का कहना है कि घायलों की हालत फिलहाल स्थिर और खतरे से बाहर है। आवश्यक कानूनी और औद्योगिक सुरक्षा से जुड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही फैक्ट्री की सुरक्षा मानकों और अग्निशमन व्यवस्था की जांच भी शुरू कर दी गई है।