जमीन को कब्जा मुक्त कराते अधिकारी
पाठकराज
दादरी। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर अवैध निर्माण और डूब क्षेत्र में हो रही प्लॉटिंग के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार को ग्राम बिशरख जलालपुर, तहसील दादरी के खसरा नंबर 25 एवं 22 में हिंडन डूब क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा, तहसीलदार ओम प्रकाश पासवान और राजस्व टीम दादरी की संयुक्त निगरानी में की गई। मौके पर टीम ने पाया कि डूब क्षेत्र में अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी, जिसे तुरंत प्रभाव से रोकते हुए अवैध निर्माण सामग्री हटवाई गई और सीमांकन कर कब्जा हटाया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण या भूखंड बिक्री वर्जित है और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजस्व विभाग द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी अवैध गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी भूखंड की खरीद-फरोख्त से पहले राजस्व विभाग से वैधता की जानकारी अवश्य लें, ताकि धोखाधड़ी और कानूनी विवाद से बचा जा सके।