Sunday, May 25, 2025 05:46:14 PM

कोविड-19 के नए मामले भारत में
कोविड के नए वेरिएंट से देश में बढ़ी चिंता, बेंगलुरु में पहली मौत, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, नोएडा और गाजियाबाद में भी केस

भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के साथ नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य चिंताएं बढ़ी हैं।

कोविड के नए वेरिएंट से देश में बढ़ी चिंता बेंगलुरु में पहली मौत महाराष्ट्र उत्तराखंड नोएडा और गाजियाबाद में भी केस
कोविड के नए वेरिएंट से देश में बढ़ी चिंता
पाठकराज

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है। कोरोना के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पुष्टि ने स्वास्थ्य एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोविड से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के ठाणे, उत्तराखंड के ऋषिकेश, और दिल्ली-एनसीआर के नोएडा व गाजियाबाद से भी संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोविड-19 से हो गई। बीते 24 घंटे में राज्य में 108 लोगों की जांच हुई, जिसमें 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब राज्य में कुल सक्रिय मामले 38 हो गए हैं, जिनमें 32 केस बेंगलुरु शहर से हैं।

बेलगावी में एक गर्भवती महिला, जो हाल ही में पुणे गई थी, कोविड पॉजिटिव पाई गई है। मुंबई से लौटी एक अन्य महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। धारवाड़ सहित कई जिला अस्पतालों में 10-10 बेड वाले आईसीयू वार्ड आरक्षित किए गए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री की सफाई: घबराने की जरूरत नहीं

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, “राज्य में मामूली वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन यह चिंता का विषय नहीं है।” उन्होंने सलाह दी कि गंभीर श्वसन रोगियों की कोविड जांच होनी चाहिए, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना फायदेमंद हो सकता है, हालांकि यह अनिवार्य नहीं है।

 

महाराष्ट्र, उत्तराखंड, नोएडा और गाजियाबाद में भी केस

 

  • ठाणे (महाराष्ट्र): एक युवक की शनिवार को कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई। उसे 22 मई को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था।

 

  • ऋषिकेश (उत्तराखंड): दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों मरीज अन्य राज्यों से संक्रमित होकर आए हैं।

 

  • नोएडा (उत्तर प्रदेश): स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 72 घंटे में कुल 3 नए कोविड मामले सामने आए हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और हालत स्थिर है।

 

  • गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): जिले में दो संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। दोनों हाल ही में दिल्ली से लौटे थे और इनमें हल्के लक्षण पाए गए हैं। एहतियातन निगरानी रखी जा रही है।

 


कोविड के नए वेरिएंट से जुड़ी मुख्य बातें:

 

  • NB.1.8.1 और LF.7 वेरिएंट की पहचान

  • नए वेरिएंट की संक्रमण दर अधिक पर लक्षण अपेक्षाकृत हल्के

  • बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए जोखिम अधिक

 


स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह:

  • भीड़ में जाने से बचें

  • बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत जांच कराएं

  • मास्क पहनें, हाथ धोते रहें

  • वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगवाना न भूलें


सम्बन्धित सामग्री