Friday, July 18, 2025 01:59:26 AM

किसान पंचायत की चेतावनी
28 जुलाई को यमुना एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट पर किसान पंचायत का ऐलान

भारतीय किसान यूनियन ने YEIDA को मांग पत्र सौंपा, 28 जुलाई को यमुना एक्सप्रेसवे पर किसान पंचायत की धमकी दी अगर मांगें नहीं मानी गईं।

28 जुलाई को यमुना एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट पर किसान पंचायत का ऐलान
ब्रेकिंग | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ राकेश कुमार सिंह को भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने बृहस्पतिवार को एक 35 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की मांगों पर शीघ्र पहल नहीं की गई, तो 28 जुलाई को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर विशाल किसान पंचायत आयोजित की जाएगी।

यीडा क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के हितों को लेकर संगठन ने जो प्रमुख मांगें रखीं, उनमें शामिल हैं यमुना एक्सप्रेसवे परियोजना से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मुआवजा।सभी प्रभावितों को आवंटित भूखंड और आबादी निस्तारण में प्राथमिकता जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को विशेष सुविधाएं पुश्तैनी और गैर पुश्तैनी किसानों में भेदभाव खत्म करने की मांग गांव से सटी आबादी को धारा 10 के नोटिस से मुक्त करने की अपील अधिसूचित गांवों में घरौनी प्रमाण पत्रों का वितरण अधिग्रहण प्रभावित परिवारों के बच्चों को रोजगार देने की व्यवस्था

 

संगठन की चेतावनी

भाकियू (लोकशक्ति) नेताओं ने कहा कि किसान लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर प्राधिकरण से संवाद कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी मुद्दे पर निर्णायक पहल नहीं हुई। इसी कारण 28 जुलाई को विरोधस्वरूप किसान पंचायत करने का निर्णय लिया गया है। संगठन ने यह भी मांग की है कि प्राधिकरण नियमित अंतराल पर किसानों की समस्याओं पर बैठक करे। एसीईओ स्तर पर प्रगति रिपोर्ट साझा की जाए। किसानों को विश्वास में लिया जाए ताकि आंदोलन की नौबत न आए।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें