Friday, July 18, 2025 09:14:24 PM

नोएडा पुलिस की महिलाओं को सिल्वर मेडल
नोएडा पुलिस की महिला आरक्षियों ने ऑल इंडिया पुलिस कबड्डी क्लस्टर गेम्स में जीता सिल्वर मेडल

नोएडा पुलिस की महिला आरक्षियों स्नेहा और वर्षा ने ऑल इंडिया पुलिस कबड्डी गेम्स में सिल्वर मेडल हासिल किया।

नोएडा पुलिस की महिला आरक्षियों ने ऑल इंडिया पुलिस कबड्डी क्लस्टर गेम्स में जीता सिल्वर मेडल
नोएडा पुलिस की महिला आरक्षियों ने ऑल इंडिया पुलिस कबड्डी क्लस्टर गेम्स में जीता सिल्वर मेडल | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। पंजाब के जालंधर में आयोजित प्रथम ऑल इंडिया पुलिस कबड्डी क्लस्टर गेम्स में नोएडा पुलिस की महिला आरक्षियों स्नेहा और वर्षा तालियान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया।

इस उपलब्धि पर नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दोनों महिला खिलाड़ियों को बधाई देते हुए 25,000- 25,000 का पुरस्कार प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। महिला आरक्षियों की इस सफलता ने न केवल नोएडा पुलिस का मान बढ़ाया है, बल्कि यह अन्य महिला पुलिसकर्मियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रही है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि खेलों में भागीदारी से पुलिसकर्मियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जो उनके कर्तव्यों के निर्वहन में भी सहायक होता है।

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि "हमारी महिला बल की यह जीत पुलिस विभाग की खेलों के प्रति सकारात्मक नीति का परिणाम है। हम आगे भी ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देंगे।"
 

प्रतिभा को मिलेगा प्रोत्साहन
नोएडा पुलिस द्वारा खेलों में सक्रिय प्रतिभाओं को न केवल संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं, बल्कि प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर नकद पुरस्कार और विशेष सम्मान देकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें