Wednesday, July 16, 2025 09:38:33 PM

गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
नोएडा में शिलॉंग से कोरियर के जरिए आता था गांजा, B.Tech पास सरगना सहित 6 गिरफ्तार

नोएडा की ईकोटेक-3 पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, 41 किलो गांजा बरामद किया। गिरोह का सरगना B.Tech पास है।

नोएडा में शिलॉंग से कोरियर के जरिए आता था गांजा btech पास सरगना सहित 6 गिरफ्तार
ब्रेकिंग | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने एनसीआर में गांजा तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह शिलॉंग (मेघालय) से कोरियर के जरिए गांजा मंगाकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था। पुलिस ने इस गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 41 किलो 330 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।

 

B.Tech पास निकला गिरोह का मास्टरमाइंड

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह का सरगना B.Tech पास है और पहले एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर चुका है। जल्दी पैसा कमाने की चाहत में उसने नशे का धंधा शुरू कर दिया और पूरे गिरोह को संगठित कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्रों, फैक्ट्री कर्मचारियों और निजी कंपनियों में काम करने वाले युवाओं को निशाना बनाकर सप्लाई करता था।

 

गांजा आता था कोरियर के जरिये

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी गिरोह गांजा शिलॉंग से कोरियर पार्सल के जरिए मंगवाते थे, ताकि किसी को शक न हो। इसके लिए ये लोग फर्जी पहचान पत्र और अलग-अलग पते इस्तेमाल करते थे। गांजा मिलने के बाद इसे छोटे-छोटे पैकेट्स में बाँटकर स्कूल-कॉलेज के छात्रों और फैक्ट्रियों में कार्यरत युवाओं को बेचते थे।

पुलिस का बयान

थाना ईकोटेक-3 के थाना प्रभारी ने बताया कि "यह गिरोह बेहद सुनियोजित तरीके से काम करता था। इनका टारगेट ग्रेजुएट और छात्र वर्ग था। कोरियर सिस्टम का उपयोग कर यह लोग पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश करते थे। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।"


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें