बदमाशों को अस्पताल ले जाती पुलिस | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में दिल्ली-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक स्विफ्ट डिजायर कार, चोरी की मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन, कैश की गड्डी, और अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल बदमाश सहित उसके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुई मुठभेड़
घटना उस समय घटी जब पुलिस दिल्ली-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सेक्टर-37 की ओर मुड़ने वाले कट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार आती हुई दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन कार में सवार लोग रुकने के बजाय भागने लगे। पुलिस ने तुरंत पीछा शुरू किया।
भागते समय बदमाशों ने कार को तेजी से मोड़ने की कोशिश की, जिससे गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार में सवार बदमाश उतरकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान विकास के रूप में हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने घायल बदमाश के चार साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान रंजन, पुत्र लक्ष्मण महतो, निवासी मुजफ्फरपुर (बिहार), वर्तमान में जेजे कॉलोनी बवाना, दिल्ली, मोहम्मद कुर्बान, पुत्र बाबू जान, निवासी जेजे कॉलोनी बवाना, दिल्ली, पिंटू उर्फ संजय, पुत्र सलमान, निवासी जेजे कॉलोनी बवाना, दिल्ली, अमन, पुत्र नन्हे मियां, निवासी पटियाली (कासगंज), वर्तमान पता – जेजे कॉलोनी बवाना, दिल्ली।
क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस को इन बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक चोरी की मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन, रुमाल में बंधी पैसों की गड्डी, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस मिला है।
पुलिस ने क्या कहा
थाना सेक्टर 39 पुलिस का कहना है कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये लोग दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। इनसे पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई के तहत संबंधित राज्यों की पुलिस को भी सूचित किया जा रहा है।