Saturday, May 24, 2025 10:34:12 PM

भयावह हत्या का खुलासा
मां ने बदले की आग में बेटी को मारा, चाचा ने किया था यौन शोषण

केरल के पुथेनक्रूज में एक मां ने अपनी तीन साल की बेटी को नदी में फेंककर मारा। पुलिस जांच में बेटी के यौन शोषण का भी पता चला।

मां ने बदले की आग में बेटी को मारा चाचा ने किया था यौन शोषण
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाठकराज

नई दिल्ली, 22 मई 2025 — केरल के एर्नाकुलम जिले के पुथेनक्रूज इलाके में एक ऐसी खौफनाक सच्चाई सामने आई है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है। एक मां ने अपनी साढ़े तीन साल की मासूम बेटी को खुद नदी में फेंक कर मार डाला, और इस हत्या के पीछे की कहानी जितनी भयावह है, उतनी ही जटिल भी।

 

बच्ची के लापता होने से खुला राज

22 मई की दोपहर, एक महिला बदहवास हालत में स्थानीय पुलिस थाने पहुंची। उसने बताया कि उसकी बेटी आंगनवाड़ी से लौटते समय बस से लापता हो गई है। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वीडियो में बच्ची आखिरी बार मां के साथ चालकुडी नदी किनारे देखी गई, जबकि अगली फुटेज में मां अकेली थी।

 

मां ने कबूला जुर्म: बेटी को खुद मारा

पुलिस को शक हुआ और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि पति और ससुरालवालों से बदला लेने के लिए उसने खुद अपनी बेटी को नदी में फेंक दिया। महिला ने कहा कि उसे डर था कि उसका पति दूसरी शादी कर लेगा और उसकी बेटी का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली नई परत

जब बच्ची का शव बरामद हुआ और पोस्टमार्टम कराया गया, तो रिपोर्ट ने एक और सदमा देने वाला सच उजागर किया—बच्ची के साथ कई बार यौन शोषण हुआ था। इस खुलासे के बाद जांच की दिशा पूरी तरह बदल गई। अंतिम संस्कार के दौरान बच्ची के सगे चाचा के व्यवहार से पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में शुरुआत में उसने इंकार किया, लेकिन जब सबूत पेश किए गए तो उसने कबूल किया कि वह बच्ची का लगातार यौन शोषण कर रहा था। हत्या के दिन भी उसने ऐसा किया था। चाचा के मोबाइल की तलाशी में बड़ी संख्या में अश्लील वीडियो मिले। पुलिस को शक है कि आरोपी में गंभीर यौन विकृति है और वह साइबर अपराधों से भी जुड़ा हो सकता है।

 

दोहरी त्रासदी: एक मां की पीड़ा या एक क्रूर साजिश?

अब पुलिस के सामने दो बड़े सवाल हैं:

  1. क्या मां को अपनी बेटी के यौन शोषण की जानकारी थी?

  2. क्या बेटी की हत्या सिर्फ पति से बदला लेने के लिए की गई, या और भी वजहें थीं?

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और महिला के बयान की भी सत्यता परखी जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री