Friday, May 23, 2025 09:09:37 PM

यूपी में कोविड-19 की तैयारियाँ
कोविड-19 के जेएन.1 वैरिएंट को लेकर यूपी में सतर्कता, सीएम योगी ने दिए अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेएन.1 वैरिएंट के उदय पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अत्यधिक सतर्कता बरतने का आदेश दिया।

कोविड-19 के जेएन1 वैरिएंट को लेकर यूपी में सतर्कता सीएम योगी ने दिए अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश
फाईल फोटो
पाठकराज

लखनऊ/नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के नए उपवेरिएंट जेएन.1 को लेकर वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते मामलों को देखते हुए एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में प्रदेश में कोविड संक्रमण को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अत्यधिक सतर्कता और तैयारियों की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के चिकित्सा कॉलेजों, जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से भले ही अभी कोई नया दिशानिर्देश जारी नहीं किया गया हो, लेकिन सिंगापुर, थाईलैंड और हांगकांग जैसे देशों में जेएन.1 वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश को भी सतत निगरानी रखनी होगी।

 

नोएडा सहित प्रमुख जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का आदेश

नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर जैसे अर्बन हॉटस्पॉट जिलों को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। नोएडा में कोविड की पिछली लहरों के दौरान स्थापित 10-बेड आईसीयू, वेंटिलेटर सुविधा और ऑक्सीजन प्लांट जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को सक्रिय और क्रियाशील बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। नोएडा प्रशासन द्वारा स्थानीय प्राइवेट अस्पतालों और आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लक्षण की तत्काल सूचना देने को कहा गया है।

 

स्वास्थ्यकर्मियों को दोबारा प्रशिक्षण देने के निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने सराहनीय कार्य किया था। अब समय आ गया है कि उन्हें अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाए, जिससे आपातकालीन स्थिति में मानव संसाधन की कमी ना हो।

 

क्यों जरूरी है सतर्कता

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार:

  • सिंगापुर में कोविड केसों में 60% से अधिक उछाल

  • हांगकांग में अस्पतालों में भर्ती दर बढ़ी

  • थाईलैंड में जेएन.1 वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे

भारत में भी केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में कोविड के नए मामलों में हल्की वृद्धि देखी गई है।

 

मौसमी बीमारियों को लेकर भी अलर्ट

मुख्यमंत्री ने संचारी रोगों पर भी चिंता जताते हुए निर्देश दिए कि डेंगू, मलेरिया, कालाजार जैसे मौसमी रोगों की पूर्व तैयारी की जाए। नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायतों को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा गया है।

 

सीएम योगी का संदेश: "सावधानी ही सुरक्षा है"

मुख्यमंत्री ने जनता से भी अपील की है कि वे अनावश्यक घबराहट न फैलाएं, लेकिन लापरवाही भी न करें। यदि किसी व्यक्ति में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत टेस्ट कराएं और डॉक्टर से संपर्क करें।


सम्बन्धित सामग्री