Friday, May 23, 2025 09:04:09 PM

आधार कार्ड नाली में मिले
ग्रेटर नोएडा में लापरवाही की हद: दनकौर पोस्ट ऑफिस के बाहर नाली में बहते मिले सैकड़ों आधार कार्ड

दनकौर, ग्रेटर नोएडा में पोस्ट ऑफिस के बाहर सैकड़ों आधार कार्ड नाली में पाए गए, घोर लापरवाही के कारण।

ग्रेटर नोएडा में लापरवाही की हद दनकौर पोस्ट ऑफिस के बाहर नाली में बहते मिले सैकड़ों आधार कार्ड
नाली में पड़े आधार कार्ड
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। दनकौर कस्बे में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पोस्ट ऑफिस के बाहर नाली में सैकड़ों आधार कार्ड बहते हुए पाए गए। इन आधार कार्डों को नागरिकों को वितरण के लिए भेजा गया था, लेकिन विभाग की घोर अनदेखी के कारण ये कार्ड सड़क और नाली में पड़े पाए गए।

 

विभाग की लापरवाही से हुआ नुकसान

तुलसी नगर निवासी राजकुमार ने बताया कि बुधवार शाम आई तेज आंधी के दौरान गली में आधार कार्ड उड़ते देखे गए। रात में बारिश और हवा के कारण कई कार्ड नालियों में जा गिरे। सुबह जब लोगों ने देखा तो नाली में सैकड़ों आधार कार्ड बिखरे पड़े थे। स्थानीय नागरिकों ने इन कार्डों को इकट्ठा कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर डाली और डाक विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

 

पोस्ट ऑफिस अधिकारियों की चुप्पी

वहीं, जब मीडिया ने इस मामले में पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई भी स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए नजर आए। किसी भी अधिकारी ने यह नहीं बताया कि आधार कार्डों को इस तरह खुले में क्यों छोड़ा गया और वितरण में लापरवाही कैसे हुई।

 

लोगों को भारी परेशानी

स्थानीय निवासियों का कहना है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं। यह दस्तावेज बैंक, स्कूल, गैस कनेक्शन और अन्य सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी होता है। लेकिन विभाग की इस लापरवाही से न केवल दस्तावेज खराब हो गए बल्कि नागरिकों को दोबारा प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

 

मामले की जांच की मांग

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की गई है।


 


सम्बन्धित सामग्री