Wednesday, May 21, 2025 03:00:01 PM

नोएडा में पुराने वाहनों पर प्रतिबंध
नोएडा में पुराने वाहनों पर कसी नकेल: नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल पंपों पर लगेंगे हाईटेक ANPR कैमरे

नोएडा में 15 साल से पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। एएनपीआर कैमरे से होगी निगरानी।

नोएडा में पुराने वाहनों पर कसी नकेल नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल पेट्रोल पंपों पर लगेंगे हाईटेक anpr कैमरे
पेट्रोल पंप
पाठकराज

नोएडा, 21 मई। अब नोएडा में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों की 'बख्शिश' खत्म होने जा रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए परिवहन विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए निर्देश जारी किया है कि ऐसे वाहनों को अब पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा।

 

हाईटेक निगरानी: पेट्रोल पंपों पर लगेंगे ANPR कैमरे

एआरटीओ नोएडा सियाराम वर्मा ने बताया कि नोएडा के सभी पेट्रोल पंपों पर जल्द ही ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जा रहे हैं। जैसे ही कोई प्रतिबंधित (पुराना) वाहन ईंधन भरवाने पहुंचेगा, उसकी नंबर प्लेट कैमरे द्वारा स्कैन की जाएगी और तुरंत:

 

  • पंप संचालक को चेतावनी मिलेगी

  • आरटीओ विभाग को अलर्ट भेजा जाएगा

 

क्या होगा सिस्टम का असर?

  • प्रतिबंधित वाहन ईंधन से वंचित रहेंगे

  • प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की पहचान और ट्रैकिंग आसान होगी

  • प्रदूषण स्तर में गिरावट लाने की दिशा में बड़ा कदम

 

वाहन स्वामियों के लिए अलर्ट

यदि आपके पास 15 साल पुरानी पेट्रोल या 10 साल पुरानी डीजल गाड़ी है, तो या तो उसे स्क्रैप कराएं या स्थानांतरित करें, क्योंकि अब:

  • न तो ईंधन मिलेगा

  • न ही सार्वजनिक सड़कों पर चलने की अनुमति होगी

  • नियम उल्लंघन पर चालान और ज़ब्ती की कार्रवाई तय

 

क्यों जरूरी था यह कदम?

नोएडा-NCR क्षेत्र में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण, AQI के खराब आंकड़े, और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को देखते हुए प्रशासन अब कोई नरमी बरतने को तैयार नहीं। परिवहन विभाग की यह योजना सीधे सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी है।


सम्बन्धित सामग्री