Wednesday, May 21, 2025 07:14:03 PM

बच्ची पार्क में फंसी
नोएडा के पार्क में छह साल की बच्ची की अंगुलियां स्टील बेंच में फंसी, पांच घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

नोएडा के एक पार्क में खेलते समय 6 वर्षीय अंशिका की अंगुलियां स्टील की बेंच में फंस गईं, जिससे हादसा हुआ।

नोएडा के पार्क में छह साल की बच्ची की अंगुलियां स्टील बेंच में फंसी पांच घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की शिकार बच्ची
पाठकराज

नोएडा। सेक्टर-53ए स्थित फव्वारा पार्क में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब छह वर्षीय बच्ची अंशिका खेलते-खेलते स्टील की बेंच में फंस गई। बच्ची के दोनों हाथों की एक-एक अंगुली बेंच के छेद में फंस गईं। खुद से निकालने की कोशिश असफल होने पर स्थिति बिगड़ती चली गई और अंगुलियों की खाल छिलकर हड्डी तक दिखने लगी।

जानकारी के अनुसार, अंशिका अपने परिवार के साथ गांव गिझौड़ में किराए पर रहती है। उसके पिता संतोष कुमार एक सुरक्षा गार्ड हैं और मां रेनू घरेलू सहायिका के रूप में कार्य करती हैं। रेनू काम पर गई थीं, और अंशिका अपनी दो बड़ी बहनों के साथ पार्क में खेलने पहुंची थी। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पार्क में मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर आरडब्ल्यूए महासचिव वीरेंद्र सिंह नेगी और अन्य स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। तुरंत पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी गई।

दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बेंच को काटने का काम शुरू किया। बेंच के उस हिस्से को जिसमें अंगुलियां फंसी थीं, गोलाकार काटकर बच्ची को उसी हिस्से सहित सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया। देर रात 11 बजे के आसपास डॉक्टरों ने बड़ी सावधानी से फंसी हुई अंगुलियों को निकाला।

रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब पांच घंटे का समय लगा, जिसके बाद बच्ची को राहत मिल सकी।

 

पार्कों की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक पार्कों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पार्क में मौजूद स्टील बेंचों में बने छेद बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। आरडब्ल्यूए की ओर से अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को अकेले पार्क में न भेजें और खेलते समय सतर्कता बरतें।

 

प्रशासन से मांग

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक पार्कों में लगे उपकरणों की सुरक्षा जांच की जाए और ऐसे हादसों से बचने के लिए सावधानियां बरती जाएं।


सम्बन्धित सामग्री