सेक्टर 101 में मकान पर लाल निशान लगाने जाते प्राधिकरण के कर्मचारी
पाठकराज
नोएडा, 21 मई। नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर भूमाफियाओं की नींद उड़ाते हुए अवैध निर्माणों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी है। गढ़ी चौखंडी और बसई गांव में अब तक 20 अवैध इमारतों को चिन्हित कर 'यह बिल्डिंग अवैध है' का नोटिस चस्पा किया गया है। इन इमारतों में होटल, ओयो रूम्स, फ्लैट्स और निर्माणाधीन बिल्डिंगें शामिल हैं।
प्राधिकरण ने खुली चेतावनी दी है — यदि इन निर्माणों को स्वेच्छा से नहीं तोड़ा गया, तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सशुल्क की जाएगी और पूरा खर्च बिल्डिंग मालिकों से वसूला जाएगा।
अवैध निर्माण की री-एंट्री = भूमाफिया टैग
सख्त होते रुख के तहत अब जिन भूखंडों पर पहले भी अतिक्रमण कर निर्माण किया गया और तोड़ा गया, यदि वहां फिर से अवैध निर्माण पाया गया, तो उस व्यक्ति को "भूमाफिया" घोषित किया जाएगा और विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
अब तक की कार्रवाई:
कौन-कौन हैं रडार पर?
-
सर्किल-1 से लेकर सर्किल-10 तक के वरिष्ठ प्रबंधकों की विशेष टीमों ने अपने क्षेत्रों में चल रहे हर अवैध निर्माण पर नजर रखनी शुरू कर दी है।
-
संयुक्त सर्वे के जरिए न केवल ताजा निर्माण पकड़े जा रहे हैं, बल्कि पुराने मामलों की भी रिव्यू जांच की जा रही है।
"यह केवल चेतावनी नहीं है, कार्रवाई की शुरुआत है" – नोएडा प्राधिकरण
नोएडा प्राधिकरण का यह स्पष्ट संदेश है कि अधिसूचित जमीनों पर कोई भी अवैध निर्माण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भूमाफिया चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, प्राधिकरण की नजर में अब वह सिर्फ कानूनी कार्रवाई का पात्र है।