Thursday, May 15, 2025 11:02:49 PM

आंधी से भीषण हादसा
सुलतानपुर में दर्दनाक हादसा: तेज आंधी में चलती बोलेरो पर गिरा पेड़, दो की मौत

सुलतानपुर में तेज आंधी के चलते एक पेड़ गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और यातायात बाधित हुआ।

सुलतानपुर में दर्दनाक हादसा तेज आंधी में चलती बोलेरो पर गिरा पेड़ दो की मौत
हादसे के बाद जुटी लोगों की भीड़
पाठकराज

सुलतानपुर, 8 मई 2025 — जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जब लखनऊ-बलिया राजकीय मार्ग पर तेज आंधी में एक विशाल पाकड़ का पेड़ चलती बोलेरो पर गिर गया। हादसे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक राजमार्ग पर यातायात ठप रहा।

बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, भोजापुर रामपुर निवासी जितेंद्र वर्मा और बसायकपुर निवासी ओम प्रकाश वर्मा एक शादी समारोह से लौट रहे थे। रात करीब 12:15 बजे, रामपुर बरौंसा के पास तेज आंधी के चलते सड़क किनारे खड़ा विशाल पाकड़ का पेड़ उखड़ गया और उनकी बोलेरो पर जा गिरा।

मौत की चीख में डूबी रात

हादसे में ओम प्रकाश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जितेंद्र वर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बोलेरो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों व्यक्ति वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गए थे।

राहत और बचाव में लगा पुलिस अमला

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक धर्मेंद्र मिश्र ने खुदाई मशीन की मदद से दोनों लोगों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने दो जेसीबी मशीनों की सहायता से पेड़ को हटवाया और रात करीब डेढ़ घंटे बाद यातायात बहाल किया।

परिवारों में मातम, गांव में शोक

हादसे में जान गंवाने वाले जितेंद्र वर्मा अपने पीछे दो अविवाहित बच्चे छोड़ गए हैं। जबकि ओम प्रकाश वर्मा के तीन बेटे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। हादसे की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर है।


सम्बन्धित सामग्री