बंद लिफट की फोटो | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में बीती देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। सोसायटी के डी टावर की 13वीं मंजिल पर पहुंचते समय अचानक लिफ्ट बीच में फंस गई। इस दौरान लिफ्ट में मौजूद एक मेड करीब आधे घंटे तक अंदर बंद रही।
रेजिडेंट्स के अनुसार, मदद के लिए बार-बार अलार्म और कॉल बटन दबाने के बावजूद कोई तकनीकी सहायता समय पर नहीं पहुंची। अंततः सोसायटी निवासियों ने पास की दूसरी सोसायटी से एक लिफ्ट ऑपरेटर बुलाकर दरवाजा खुलवाया और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना से नाराज रेजिडेंट्स रात में ही बिसरख थाने पहुंचे। उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया। रेजिडेंट्स ने सोसायटी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लिफ्टों की नियमित जांच नहीं होती और किसी आपात स्थिति में राहत दल भी समय पर नहीं पहुंचता। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर संज्ञान ले और सोसायटी प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।