Thursday, August 14, 2025 04:13:19 PM

ठगी का मामला नोएडा में
चना सप्लाई के नाम पर 38 लाख की ठगी, 10 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज

नोएडा की अक्षमाला सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ 38 लाख रुपये की ठगी हुई। पुलिस ने थाना सेक्टर-126 में मामला दर्ज कर जांच आरंभ की।

चना सप्लाई के नाम पर 38 लाख की ठगी 10 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज
सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। कारोबारियों के लिए चिंता बढ़ाने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-136 स्थित अक्षमाला सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ चना सप्लाई के नाम पर 38 लाख रुपये की ठगी की गई। कंपनी के प्रतिनिधि सौरभ ने अदालत के आदेश पर थाना सेक्टर-126 में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अक्षमाला सॉल्यूशन प्रा. लि. उर्वरक, कीटनाशक, बीज और कृषि उत्पादों की खरीद-बिक्री का कार्य करती है। वर्ष 2024 में कंपनी के कर्मचारी अमित महात्रे से लातूर निवासी बस्वाधर गंगाधर स्वामी ने संपर्क साधा और चना सप्लाई का प्रस्ताव दिया। इसके बाद कंपनी के खरीद अधिकारी विपिन प्रह्लाद राव ने आरोपितों के माध्यम से सौदा तय कराया। इसमें आशापूर्ण आयल ट्रेडर, दीपक भानुशाली, मीनल भानुशाली, गुरुदेव ट्रेडिंग, विपुल एल लालजी भानुशाली, वर्धमान एंटरप्राइजेज और भद्रा हार्दिक प्रोपराइटर के नाम शामिल हैं।

 

सप्लाई का झांसा देकर रकम हड़प ली
कंपनी प्रबंधन का आरोप है कि सभी आरोपितों ने आपसी साजिश के तहत चना सप्लाई का झांसा देकर 38 लाख रुपये की रकम हड़प ली। कई बार संपर्क करने के बावजूद न तो माल की आपूर्ति की गई और न ही भुगतान लौटाया गया।

 

कोर्ट से मिला सहारा
न्याय की उम्मीद में कंपनी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद थाना सेक्टर-126 पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें