Tuesday, August 12, 2025 01:24:06 PM

गाजियाबाद जिला जज का निधन
गाजियाबाद कोर्ट में जिला जज आशीष गर्ग के निधन पर अवकाश

गाजियाबाद के जिला जज आशीष गर्ग का हार्ट अटैक से निधन हो गया। कोर्ट में अवकाश घोषित किया गया और बुधवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।

गाजियाबाद कोर्ट में जिला जज आशीष गर्ग के निधन पर अवकाश
कोर्ट परिसर की फोटो | पाठकराज
पाठकराज

गाजियाबाद। जिला जज आशीष गर्ग के आकस्मिक निधन के बाद आज, 12 अगस्त को गाजियाबाद कोर्ट में अवकाश घोषित किया गया है। सोमवार को हुई इस दुखद घटना के बाद कोर्ट प्रशासन ने यह निर्णय लिया। बुधवार को अदालत परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।

मूल रूप से मुजफ्फरनगर निवासी आशीष गर्ग को 30 अप्रैल 2025 को गाजियाबाद का जिला जज नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे मथुरा में जिला जज पद पर कार्यरत थे। अप्रैल 2024 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा उन्हें मथुरा का जिला जज बनाया गया था। उनके पिता, रामेश्वर स्वरूप गर्ग, लगभग 10 वर्ष पूर्व गाजियाबाद में अपर जिला सत्र जज रहे थे, जिससे उनका इस शहर से विशेष लगाव था।

रविवार को हर्निया ऑपरेशन के बाद वे इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार दोपहर बाथरूम जाते समय उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। तुरंत आईसीयू में ले जाया गया, लेकिन हार्ट अटैक के चलते करीब 1:30 बजे उनका निधन हो गया। अचानक हुए इस निधन से न्यायिक समुदाय और उनके परिचितों में गहरा शोक व्याप्त है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें