Saturday, August 16, 2025 06:26:51 PM

नोएडा में दर्दनाक हादसा
सेक्टर-119 की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में हादसा, 12 वर्षीय बच्ची पर 25वीं मंजिल से पत्थर गिरा

नोएडा के आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में 12 वर्षीय अद्विका पाटनी सिर पर पत्थर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई।

सेक्टर-119 की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में हादसा 12 वर्षीय बच्ची पर 25वीं मंजिल से पत्थर गिरा
अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। सोसायटी की 12 वर्षीय बच्ची अद्विका पाटनी के सिर पर ऊपरी मंजिल से गिरा भारी पत्थर (ईंट) सीधे पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

अद्विका अपनी फैमिली के साथ सोसायटी में रहती हैं। सुबह वह ट्यूशन के लिए टावर से बाहर निकल रही थी। इसी दौरान टावर की 25वीं मंजिल से भारी पत्थर सीधे उसके सिर पर गिर गया। गंभीर चोट के कारण बच्ची वहीं गिर पड़ी और सिर से खून बहने लगा।

परिवार और सोसायटी निवासियों की मदद से अद्विका को तुरंत मदरलैंड अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान सिर में सर्जरी कर लगभग 10 टांके लगाए गए। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए कैलाश अस्पताल में रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

 

सोसाइटी निवासियों का आक्रोश

घटना ने सोसाइटी में रहने वालों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया। निवासियों का कहना है कि निर्माण कार्य और मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण यह गंभीर हादसा हुआ। सोसाइटी प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं कि ऊपरी मंजिलों से इस तरह की चीजें गिरने देना सुरक्षा में बड़ी चूक है। पुलिस जांच में पता चला है कि सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे एनबीसीसी देख रही है। थाना बिसरख पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें