सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। शनिवार को पूरा ग्रेटर नोएडा और नोएडा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भक्ति में डूब जाएगा। इस बार का उत्सव खास होगा क्योंकि पारंपरिक भजन-पूजन और जन्माभिषेक के साथ-साथ डिजिटल स्क्रीन पर कृष्णलीला का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1, ईटा-1 इस्कॉन मंदिर, डेल्टा-2, अल्फा-2 मार्केट और स्वर्णनगरी स्थित मंदिरों में रात्रि 12 बजे जन्माभिषेक होगा।
मंदिरों को फूलों व आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। श्रद्धालु बालगोपाल को पालने में झूला झुलाने का सौभाग्य पाएंगे। सेक्टर ईटा-1 इस्कॉन मंदिर में डिजिटल नाट्य-प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहेगा। बीटा-2 वैभव लक्ष्मी मंदिर में कथा के दौरान जन्म प्रसंग और वसुदेव की गोकुल यात्रा की झांकियां श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रही हैं।
नोएडा के प्रमुख आयोजन
यातायात व पार्किंग व्यवस्था (गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा)
बंद मार्ग
-
एनटीपीसी अंडरपास चौराहा से गिझौड़ चौराहा तक आवागमन प्रतिबंधित।
-
गिझौड़ से इस्कॉन मंदिर और सेक्टर 31/25 से गिझौड़ की ओर वाहनों का आवागमन बंद।
-
सनातन धर्म मंदिर (सेक्टर 19) के आसपास भी भीड़ के अनुसार प्रतिबंध लागू।
वैकल्पिक मार्ग
-
गिझौड़ से अट्टा अंडरपास जाने वाले वाहन → होशियारपुर तिराहे → सिटी सेंटर होकर आगे बढ़ेंगे।
-
सेक्टर 31/25 से गिझौड़ होकर सेक्टर 60, 62, इंदिरापुरम जाने वाले वाहन → स्पाइस माल चौराहा → एडोब चौक → सेक्टर 22/23 → सेक्टर 54 तिराहा से आगे जाएंगे।
-
एलीवेटेड रोड पर यातायात सामान्य रहेगा, लेकिन इस्कॉन व एनटीपीसी लूप बंद रहेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
- इस्कॉन मंदिर आने वाले वाहन → एडोब बिल्डिंग पार्किंग में खड़े होंगे।
- सिटी सेंटर, सेक्टर 31/25, मोदी माल और सेक्टर 12/22 से आने वाले वाहन भी एडोब पार्किंग में भेजे जाएंगे।
- अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था → नोएडा स्टेडियम (सेक्टर 21) में की गई है, जिसका उपयोग एडोब पार्किंग भर जाने या जलभराव की स्थिति में होगा।
- पार्किंग स्थल से श्रद्धालु पैदल मंदिर पहुंचेंगे।
- किसी भी समस्या के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर: 9971009001