पुलिस हिरासत में सभी आरोपी | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। कासना थाना पुलिस ने राह चलते लोगों को निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक, तीन अवैध चाकू और 900 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरोह के सदस्य राहगीरों पर चाकू से हमला कर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान मोनू पुत्र गोपाल सिंह, साहिल उर्फ फरियाज पुत्र जैनुल्ला अंसारी, जग्गू उर्फ मोहित पुत्र दयाराम, गोलू कुमार पुत्र महात्मा पसवा, रवि पुत्र महावीर सिंह और अरुण पुत्र नन्हे के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को निहालदेव पार्क, कासना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
गिरोह के सदस्य सुनसान इलाकों या कम भीड़भाड़ वाली जगहों पर राहगीरों को रोकते और चाकू की नोंक पर उनका मोबाइल, नकदी व अन्य कीमती सामान लूट लेते थे। पूछताछ में आरोपियों ने दर्जनों लूट की वारदातें कबूल की हैं, जिनमें से कुछ मामलों में मुकदमे भी पहले से दर्ज हैं।
बरामदगी में शामिल
लूटे गए दो मोबाइल फोन
चोरी के 26 अन्य मोबाइल फोन
एक चोरी की मोटरसाइकिल
तीन अवैध चाकू
लूटी गई रकम से बची 900 रुपये की नकदी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमा संख्या 80/2025 धारा 304 बीएनएस में लूट के मोबाइल को बेचने के बाद बची रकम भी बरामद की गई है। अब इस मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की भी वृद्धि की गई है। इसके अलावा अन्य बरामदगी को लेकर अलग से मुकदमे दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। कासना थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती मोबाइल लूट की घटनाओं के बाद संदिग्धों की निगरानी बढ़ाई गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और वारदातों का खुलासा किया।पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है। साथ ही, गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।