ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन 2 सोसायटी के एक फ्लैट में शुक्रवार को आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के दौरान फ्लैट से धुआं निकलता देख लोगों ने तुरंत सुरक्षा कर्मियों और दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि फ्लैट के अंदर का काफी सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लैट में उस समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
दमकल विभाग और बिजली विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण कर शॉर्ट सर्किट की पुष्टि की है। साथ ही, सोसायटी प्रबंधन को अग्नि सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच के निर्देश दिए गए हैं।