रूट निर्धारित करने के लिए मार्ग का मुआयना करते अधिकारी | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। यह डायवर्जन 11 जुलाई रात 10 बजे से 25 जुलाई तक प्रभावी रहेगा।
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि यह व्यवस्था दिल्ली से गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों के लिए लागू होगी। हालांकि, एम्बुलेंस, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन और शासकीय वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग और संपर्क:
पुलिस ने किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने और मार्ग संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है:
हेल्पलाइन नंबर: 9971009001
व्हाट्सऐप नंबर: 7065100100
एक्स (Twitter) हैंडल: नोएडा ट्रैफिक पुलिस
यह रहेगा रूट डायवर्जन प्लान:
-
चिल्ला रेड लाइट होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन
→ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग करें।
-
डीएनडी फ्लाईओवर होकर दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले वाहन
→ एक्सप्रेसवे से होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल का रास्ता लें।
-
दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर व औखला बैराज से नोएडा होकर जाने वाले वाहन
→ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरीफेरल का उपयोग करें।
-
एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजारसी, ताज हाईवे से गुजरने वाले मालवाहक वाहन
→ सीधे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
-
एमपी-01 मार्ग (एलीवेटेड रोड) से गुजरने वाले वाहन
→ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरीफेरल का मार्ग अपनाएं।
-
अलीगढ़, बुलंदशहर, सिकंदराबाद से दादरी एनएच-91 होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन
→ ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग करें।
-
सिकंदराबाद व कासना से परी चौक होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहन
→ सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरीफेरल की ओर मोड़े जाएंगे।
-
चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक का मार्ग
→ पूरी तरह से वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस की अपील:
यात्री और वाहन चालक यात्रा के दौरान धैर्य रखें, तय मार्गों का पालन करें और किसी भी कठिनाई की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। पुलिस का उद्देश्य कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है।