Monday, July 07, 2025 10:03:40 PM

फर्जी वाट्सऐप संदेश अलर्ट
फर्जी वाट्सऐप मैसेज से नोएडा जल कनेक्शन उपभोक्ता बन रहे साइबर ठगी का शिकार

नोएडा में जल उपभोक्ताओं को फर्जी वाट्सऐप संदेश के जरिए ठगने की कोशिश। संदेश में बिल न भरने पर कनेक्शन काटने की धमकी और संदिग्ध फाइलें भेजी जा रही हैं।

फर्जी वाट्सऐप मैसेज से नोएडा जल कनेक्शन उपभोक्ता बन रहे साइबर ठगी का शिकार
सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा में जल उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर इन दिनों एक फर्जी वाट्सऐप मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यदि उपभोक्ता ने पिछले महीने का पानी का बिल जमा नहीं किया, तो उसका जल कनेक्शन सोमवार सुबह 9:30 बजे तक काट दिया जाएगा। साथ ही उपभोक्ताओं से कहा जा रहा है कि वो "मिस्टर देवेश जोशी" नामक व्यक्ति से संपर्क करें।

 

बिना बिल जमा किए कनेक्शन कटने की धमकी, और भेजी जा रही संदिग्ध फाइलें

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस मैसेज के साथ “PipelineWaterBillUpdate.apk” नाम की एक संदिग्ध फाइल भेजी जा रही है, जिसे डाउनलोड करने पर यूजर का फोन हैक या डेटा चोरी का शिकार हो सकता है। भेजने वाले नंबर पर “नोएडा जल” की फर्जी डिस्प्ले पिक्चर (DP) भी लगी है, ताकि भरोसा पैदा किया जा सके।

 

प्राधिकरण की चेतावनी: “यह पूरी तरह से फर्जी और साइबर ठगी है”

नोएडा अथॉरिटी के महाप्रबंधक (जल) आर.पी. सिंह ने इस पूरे मामले को फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी करार दिया है। उन्होंने कहा:

“प्राधिकरण की ओर से किसी भी उपभोक्ता को इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है। न ही कोई एपीके फाइल वाट्सऐप पर साझा की जा रही है। प्राधिकरण बिल बकाया होने पर जल कनेक्शन काटने का कोई संदेश भेजने की प्रक्रिया नहीं अपनाता।”

उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि अगर इस तरह का कोई मैसेज आए तो:

तुरंत फाइल डिलीट करें

किसी भी लिंक या नंबर पर क्लिक न करें

और साइबर सेल या अथॉरिटी को इसकी सूचना दें

 

साइबर पुलिस को दी गई शिकायत, जल्द हो सकती है कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज करवा दी है। उम्मीद है कि साइबर एक्सपर्ट्स जल्द ही:

फर्जी मैसेज भेजने वाले नंबरों की ट्रेसिंग

.apk फाइल की जांच

और ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ करेंगे

इस मामले में पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कोई भी तकनीकी फाइल, लिंक या संदिग्ध एप्लिकेशन डाउनलोड ना करें। यह एक फिशिंग और डेटा चोरी का बड़ा हथकंडा हो सकता है।

 

कैसे करें बचाव: कुछ जरूरी बातें

कोई भी .apk फाइल डाउनलोड करने से बचें
सिर्फ आधिकारिक पोर्टल या ऐप से ही बिल भुगतान करें
संदेहास्पद वाट्सऐप नंबरों को तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें
नोएडा अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ही संवाद करें


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें