ग्रेटर नोएडा। शहर के सेक्टर-36 स्थित एक आवासीय कॉलोनी में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिवम सिंह, मूल रूप से फतेहपुर निवासी थे। वह एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। पत्नी का नाम पूजा देवी है। फिलहाल उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। पुलिस जांच जारी है और हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस का बयान:
बीटा टू थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक तनाव या मानसिक अवसाद का हो सकता है, लेकिन पूरे घटनाक्रम की सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पत्नी के बयान के बाद ही सामने आ सकेगी।हालांकि आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर यह जरूर पता चला है कि पूर्व में दंपती के बीच कई बार आपसी विवाद हुआ था। दोनों बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। इस बार बात ज्यादा बढ़ गई और दोनों ने फांसी लगा दी।दंपती के 3 बच्चे भी है। घटना के दौरान बच्चे स्कूल गए थे।