हादसे के बाद की तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद दादरी रेलवे रोड स्थित एक निर्माणाधीन चार मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। हादसे के चलते आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।
चार मंजिला मकान निर्माणाधीन था और तेज बारिश के कारण उसकी नींव कमजोर हो गई थी। हादसे के वक्त साइट पर कोई मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मकान गिरने से आसपास के कुछ अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। दीवारों में दरारें और छतों में झटके महसूस किए गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी।
प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन आसपास रहने वाले परिवारों में भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने कहा है कि निर्माण कार्य में लापरवाही की जांच की जाएगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, निर्माण मानकों का उल्लंघन किया गया हो सकता है।