Sunday, July 27, 2025 07:59:35 PM

संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
नोएडा में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने छीनी मासूम की जिंदगी, पिता और मामा गंभीर घायल

नोएडा में तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मारी, जिसमें 5 वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

नोएडा में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने छीनी मासूम की जिंदगी पिता और मामा गंभीर घायल
घटना के बाद वाहन को सीज किया गया | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। रविवार देर रात नोएडा में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जब हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी पर सवार पांच वर्षीय बच्ची आयत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गुल मोहम्मद अंसारी (29) और मामा राजा मोहम्मद अंसारी (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नोएडा के सदरपुर निवासी गुल मोहम्मद अपनी बेटी आयत की तबीयत बिगड़ने पर चाइल्ड पीजीआई अस्पताल लेकर गए थे। उपचार के बाद वे जब अस्पताल से बाहर निकले ही थे कि HR51BZ6060 नंबर की बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार अत्यधिक तेज थी और चालक नियंत्रण खो बैठा।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने आयत को मृत घोषित कर दिया। पिता और मामा की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को कब्जे में लेकर चालक यश शर्मा और उसके साथी अभिषेक रावत को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि यश शर्मा गाड़ियों के सेल एंड परचेज का कार्य करता है और हादसे वाली बीएमडब्ल्यू कार उसी काम के सिलसिले में उसके पास थी।

नोएडा पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया है और धारा 304A (लापरवाही से मृत्यु) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग को हादसे की वजह बताया गया है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें