Thursday, May 22, 2025 07:55:26 PM

मिगसन बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन
नानी-नाती की दर्दनाक मौत के बाद लोगों का फूटा ग़ुस्सा, विरोध प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में आई तेज़ आंधी के कारण ग्रिल गिरने से एक महिला और उसके दो साल के नाती की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया।

नानी-नाती की दर्दनाक मौत के बाद लोगों का फूटा ग़ुस्सा विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों में हिरासत में लेती पुलिस
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के ओमीक्रान-3 सेक्टर स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में बुधवार को आई तेज़ आंधी ने दो मासूम ज़िंदगियों को निगल लिया। सोसाइटी की 22वीं मंज़िल से लोहे की ग्रिल नीचे गिरी, जिसकी चपेट में नीचे खड़ी बुज़ुर्ग महिला और उसका दो साल का नाती आ गए। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चे ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सोसाइटी के निवासियों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने 130 मीटर रोड को जाम कर दिया और बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण रोड पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

निवासियों का आरोप है कि बिल्डर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उनका कहना है कि इमारतों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है और समय-समय पर जांच नहीं होती। प्रदर्शन को शांत कराने के लिए पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई। जब प्रदर्शनकारियों ने रास्ता नहीं छोड़ा, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया और कई लोगों को हिरासत में लिया। मौके पर आला अधिकारी मौजूद रहे और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की।


सम्बन्धित सामग्री