Wednesday, May 21, 2025 07:27:37 PM

गाजियाबाद पुलिस की नई पहल
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिला 'एसी हेलमेट', चिलचिलाती गर्मी में अब सड़कों पर मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत दिलाने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एयर कंडीशंड हेलमेट प्रदान किए हैं।

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिला एसी हेलमेट चिलचिलाती गर्मी में अब सड़कों पर मिलेगी राहत
एसी हेलमेट पहने ट्रैफिक पुलिस
पाठकराज

गाजियाबाद, 21 मई। उत्तर प्रदेश की तपती गर्मी और लू के प्रकोप के बीच गाजियाबाद पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया है। सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अब 'एयर कंडीशंड हेलमेट' यानी एसी हेलमेट दिए जा रहे हैं, जिससे वे तेज धूप और लू में भी सुचारू रूप से अपनी ड्यूटी निभा सकें।

 

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के अनुसार, “गर्मी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अक्सर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एसी हेलमेट उनके शरीर का तापमान नियंत्रित रखेगा और बेहतर प्रदर्शन में मदद करेगा।”

 

गर्मी में राहत की तैयारी:

  • मंगलवार को 100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टेम्परेचर कंट्रोल एसी हेलमेट, छाता, पानी की बोतल और चश्मे वितरित किए गए।

  • हेलमेट में विशेष कूलिंग तकनीक है, जो लगभग 8 घंटे तक ठंडी हवा प्रदान करता है।

  • पुलिस अधिकारियों ने यह हेलमेट जिले के 10 से अधिक प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंटों पर तैनात कर्मियों को सौंपे हैं।

 

क्यों जरूरी हैं ऐसे कदम?

उत्तर भारत में इस समय गर्मी अपने चरम पर है। लू और चिलचिलाती धूप में जहां आम नागरिक घरों में बंद हैं, वहीं यातायात कर्मी सड़कों पर 8-10 घंटे की ड्यूटी पर रहते हैं। इससे उन्हें डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक और चक्कर आने जैसी समस्याओं का खतरा बना रहता है। यह पहल न केवल पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता बढ़ाएगी, बल्कि यह भी दिखाती है कि पुलिस बल के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब पहले से ज्यादा गंभीर है।


सम्बन्धित सामग्री