Thursday, July 31, 2025 10:02:01 AM

युवक की गोली मारकर हत्या
दोस्ती निकली जानलेवा, भोगपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी भी निकले रिश्तेदार

ग्रेटर नोएडा के भोगपुर गांव में बब्बल नामक युवक की गोली मारकर हत्या की गई। आरोपी विवेक और मृतक नजदीकी दोस्त थे।

दोस्ती निकली जानलेवा भोगपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या आरोपी भी निकले रिश्तेदार
घटना के बाद गांव में तैनात पुलिस बल | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोगपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के ही एक युवक बब्बल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या करने वाले आरोपी युवक, मृतक के न सिर्फ रिश्तेदार थे बल्कि बेहद करीबी दोस्त भी थे। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक बब्बल और मुख्य आरोपी विवेक पुत्र मनोज आपस में बहुत अच्छे दोस्त थे और अक्सर साथ ही रहते थे। सोमवार को भी दोनों साथ थे जब अचानक गोली चलने की आवाज आई। गोली लगने से बब्बल की मौके पर ही मौत हो गई।

दादरी थाने में मृतक के भाई की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायत में विवेक पुत्र मनोज, अभिषेक पुत्र मनोज, बिजेंद्र पुत्र लखमी और तपेश पुत्र जिते—सभी निवासी ग्राम भोगपुर को नामजद किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने अभिषेक और बिजेंद्र को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर सघन तलाश शुरू कर दी गई है।

 

पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद बब्बल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों में इस हत्या को लेकर भारी आक्रोश और शोक का माहौल है। हालांकि पुलिस इसे 'अचानक गोली चलने की घटना' बता रही है, लेकिन चूंकि मृतक और आरोपी एक ही परिवार के हैं, इसलिए पारिवारिक रंजिश या आपसी विवाद की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी कोणों से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें