Monday, July 28, 2025 06:57:32 PM

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
बिसरख पुलिस और शातिर वाहन चोर के बीच मुठभेड़, बदमाश गोली लगने से घायल

नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चोर पवन को गिरफ्तार किया, जिसके पैर में गोली लगी थी और उसे अस्पताल भेजा गया।

बिसरख पुलिस और शातिर वाहन चोर के बीच मुठभेड़ बदमाश गोली लगने से घायल
बिसरख पुलिस और वाहन चोर के बीच मुठभेड़, बदमाश गोली लगने से घायल | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। बिसरख कोतवाली पुलिस ने सोमवार तड़के चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ में शातिर वाहन चोर पवन को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक, एक मोबाइल फोन और 5000 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि घटना उस समय हुई जब पुलिस की टीम चार मूर्ति से सूरजपुर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक पर आता दिखा। पुलिस के रोकने पर वह सर्विस रोड की ओर भागने लगा। नर्सरी कट तिराहे के पास उसकी बाइक फिसल कर गिर गई, जिसके बाद खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पवन, निवासी अलीगढ़, आदतन अपराधी है और उस पर दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के विभिन्न थानों में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें चोरी, लूट और एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर मामले शामिल हैं। आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है और उसकी लंबे समय से तलाश जारी थी।

बरामद बाइक के संबंध में फेज-2 कोतवाली में पूर्व में चोरी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके गिरोह और अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें