Monday, July 28, 2025 07:26:32 PM

हापुड़ में बड़ी पुलिस कार्रवाई
कुख्यात डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव मुठभेड़ में ढेर, नोएडा STF की संयुक्त कार्रवाई

नोएडा और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में डब्लू यादव को मार गिराया गया, जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

कुख्यात डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव मुठभेड़ में ढेर नोएडा stf की संयुक्त कार्रवाई
डब्लू यादव की फाइल फोटो | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा/हापुड़। हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के दौरान कुख्यात अपराधी डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय जिले का मूल निवासी था और कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था।

इस कार्रवाई को यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट, बिहार एसटीएफ और हापुड़ पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, डब्लू यादव को घेरने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डब्लू यादव पर हत्या, रंगदारी, अपहरण और संगठित अपराध जैसे गंभीर मामलों में कई केस दर्ज थे। बिहार पुलिस द्वारा उस पर 50,000 का इनाम घोषित किया गया था। वह एक स्थानीय नेता की हत्या के मामले में भी वांछित था।

 

संयुक्त ऑपरेशन की बड़ी सफलता

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, STF को डब्लू यादव की लोकेशन की पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। इस कार्रवाई से पुलिस ने साफ कर दिया है कि वांछित और इनामी अपराधियों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है। STF व स्थानीय पुलिस की सक्रियता से राज्य में संगठित अपराध पर नकेल कसने की रणनीति को बल मिला है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें