Monday, July 28, 2025 06:54:05 PM

दर्दनाक घटना ग्रेटर नोएडा में
प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी की हत्या कर की आत्महत्या, ग्रेटर नोएडा के सिरसा कॉलोनी में दो लाशें मिलने से सनसनी

ग्रेटर नोएडा में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या की और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी की हत्या कर की आत्महत्या ग्रेटर नोएडा के सिरसा कॉलोनी में दो लाशें मिलने से सनसनी
फाइल फोटो | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित सिरसा नई कॉलोनी सोमवार को एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना, जहां एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधार कुमार के अनुसार, सोमवार सुबह डायल-112 पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है और पास में एक युवती का शव भी पड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। घर के अंदर का दृश्य हृदय विदारक था — एक व्यक्ति पंखे से लटका हुआ था, और पास ही उसकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी।

 

पिता ने गुस्से में बेटी की कर दी हत्या

पुलिस ने मृतकों की पहचान अशोक कुमार और उसकी बेटी संजना के रूप में की है। मूल रूप से वाजिदपुर, थाना जगनेर (आगरा) निवासी अशोक कुमार यहां अपने परिवार के साथ निवास कर रहे थे। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि संजना का एक युवक से प्रेम संबंध था, जिससे अशोक कुमार नाराज़ थे। शुरुआती जांच में यही सामने आया कि पिता ने गुस्से में बेटी की हत्या कर दी और फिर स्वयं भी आत्महत्या कर ली।

 

तनाव में था परिवार, शांत स्वभाव का था अशोक

परिवार में पिछले कुछ समय से इस प्रेम प्रसंग को लेकर तनाव का माहौल था। पड़ोसियों का कहना है कि अशोक कुमार शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, किसी ने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं मिली है, लेकिन परिजनों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की परिस्थितियों की पूरी पुष्टि हो सकेगी। सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें