Wednesday, May 21, 2025 07:07:22 PM

आगरा में भीषण सड़क हादसा
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर दो ट्रकों में भिड़ंत, आग लगने से एक चालक की जलकर मौत

आगरा के निकट दो ट्रकों का आमने-सामने की टक्कर से भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक चालक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए।

आगरा-ग्वालियर हाईवे पर दो ट्रकों में भिड़ंत आग लगने से एक चालक की जलकर मौत
ट्रक में आग लगने के बाद का दृश्य
पाठकराज

आगरा, 20 मई। थाना सैंया क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आगरा-ग्वालियर हाईवे पर बीरई गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक के चालक और क्लीनर को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे आगरा की ओर से धौलपुर जा रहा एक ट्रक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। एक ट्रक पर परचून का सामान लदा था, जबकि दूसरे ट्रक में हार्डवेयर सामग्री थी।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना सैंया पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। पुलिस ने परचून से लदे ट्रक के चालक और क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सैंया भेजा। वहीं, हार्डवेयर सामग्री से लदे दूसरे ट्रक का चालक वाहन में ही फंसा रह गया और आग की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस द्वारा कुछ घंटों में सुचारू किया गया।

पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री