Thursday, July 31, 2025 08:04:51 PM

ट्रक पलटने से हाईवे जाम
हापुड़: हाईवे पर चावल से भरा ट्रक पलटा, टायर फटने से हुआ हादसा

हापुड़ के NH-9 पर चावल से लदा ट्रक पलटने के कारण यातायात प्रभावित हुआ, कोई गंभीर चोट नहीं आई।

हापुड़ हाईवे पर चावल से भरा ट्रक पलटा टायर फटने से हुआ हादसा
हापुड़: हाईवे पर चावल से भरा ट्रक पलटा, टायर फटने से हुआ हादसा | पाठकराज
पाठकराज

हापुड़। जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (NH-9) पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चावल से लदा एक ट्रक अचानक टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा बछलौता फ्लाईओवर के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक काफी तेज रफ्तार में था और फ्लाईओवर पर चढ़ते समय उसका टायर अचानक फट गया, जिससे ड्राइवर का नियंत्रण वाहन पर से हट गया और ट्रक एक ओर झुकते हुए पलट गया।

 

ट्रक में भरा था चावल का भारी माल

हादसे में ट्रक में लदा चावल का बोरे सड़क पर फैल गए, जिससे कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची बाबूगढ़ पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया और राहत कार्य शुरू कराया। सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई गंभीर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ट्रक ड्राइवर को हल्की चोटें आईं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। चावल के बोरे सड़क पर बिखरने के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई, हालांकि कुछ ही घंटों में सड़क को साफ कर यातायात सामान्य कर दिया गया।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें