Wednesday, July 30, 2025 04:30:31 AM

बारिश ने खोली पोल
बारिश ने खोल दी विकास कार्यों की पोल, जलभराव और बिजली संकट से जूझे लोग

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्याएं सामने आई हैं, जिससे विकास कार्यों की कमियां उजागर हुईं।

बारिश ने खोल दी विकास कार्यों की पोल जलभराव और बिजली संकट से जूझे लोग
बारिश ने खोल दी विकास कार्यों की पोल, जलभराव और बिजली संकट से जूझे लोग | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। मंगलवार सुबह से शुरू हुई जोरदार बारिश ने जहां एक ओर भीषण उमस और गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकास कार्यों की हकीकत को उजागर कर दिया। शहर के कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली आपूर्ति की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।

 

तिलपता गांव की सड़कें बनीं तालाब
दादरी-सूरजपुर मार्ग पर स्थित तिलपता गांव की सड़कें जलमग्न हो गईं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्राधिकरण की ओर से जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। यही कारण है कि थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़कें तालाब बन जाती हैं। इस मार्ग पर तीन स्कूल स्थित हैं, जिससे बच्चों की आवाजाही में भारी दिक्कत हुई।

height=252

प्रमुख मार्गों पर जलभराव, ट्रैफिक हुआ बाधित

बारिश के बाद डीएससी रोड, पर्थला, बिसरख, सूरजपुर, परी चौक और एलजी गोलचक्कर जैसे क्षेत्रों में भारी जलभराव देखने को मिला। डीएससी रोड पर कुलेसरा और हल्दौनी के पास लंबा जाम लग गया। नोएडा के सेक्टर 49, बरौला मेन मार्केट, और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी ट्रैफिक का बुरा हाल रहा। कालिंदी कुंज पर भीषण जाम ने यात्रियों की रफ्तार थाम दी। ग्राम सुनपुरा, जो कि ग्रेटर नोएडा का प्रमुख मार्ग है, वह भी पानी में डूबा रहा। यहां स्थित तीन स्कूलों के विद्यार्थियों को जलभराव के बीच आना-जाना पड़ा।

height=415

बिजली ने खेली आंख-मिचौली

बारिश के कारण ज्योति किरण सोसायटी समेत कई आवासीय क्षेत्रों में बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो गई। हालांकि बिजली आपूर्ति लंबे समय के लिए ठप नहीं हुई, लेकिन बार-बार बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते शहर की हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 100 से 150 के बीच दर्ज किया गया, जो सामान्य श्रेणी में आता है। तेज हवाओं के चलते वायुमंडल की सफाई हुई और लोगों ने राहत की सांस ली।

 

अभी और बरसेगा पानी, रेड अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ग्रेटर नोएडा और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने और प्रशासन को जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से स्मार्ट सिटी, जल निकासी, सड़क निर्माण जैसे बड़े-बड़े दावे किए गए थे। लेकिन एक बार की बारिश ने उन दावों की पोल खोल दी। जनता का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो मानसून के बाकी दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें