Friday, August 01, 2025 04:35:56 AM

गंभीर सड़क हादसा
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, हालत गंभीर

सिद्धार्थनगर में गोरखपुर-श्रावस्ती राजमार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर से दो युवक घायल हुए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार हालत गंभीर
सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

सिद्धार्थनगर। जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर-श्रावस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। परसिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।

घायलों की पहचान रंजीत और राजू, निवासी गड़ाकुल मोहल्ला, थाना शोहरतगढ़, के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक से चिल्हिया की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे नगर पंचायत के गो आश्रय केंद्र के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज गति वाले ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों युवक बाइक से उछलकर करीब पांच मीटर दूर सड़क की पटरी पर जा गिरे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन जब वहां भी स्थिति नहीं संभली, तो उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें